कोविड-19 की समीक्षा हेतु तीन सदस्यीय दल हरिद्वार पहुंचा

केंद्रीय अधिकारियों ने कोविड-19 की समीक्षा के बाद कोरोना मेला अस्पताल का निरीक्षण किया


 


केंद्रीयअधिकारियों के तीन सदस्य दल ने जनपद में कोविड19 के दृष्टिगत जारी कार्यो की समीक्षा करते हुए कई निर्देश भी दिए। इस दौरान दल के सदस्यों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर मुआयना भी किया। वरिष्ठ अधिकारी निधिमणि त्रिपाठी,जे. एस,डिप्टी आफ काॅमर्स,डॉ प्रणव वर्मा, डायरेक्टर एन.सी.डी.सी,डा निशान्त शर्मा डिप्टी डायरेक्टर एन.सी.डी.सी ने शनिवार को रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कोविड-19के दृष्टिगत किये गये कार्यो की समीक्षा की। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने दल के अधिकारियांे को जानकारी देते हुये बताया कि जनपद हरिद्वार ओरेंज जोन की श्रेणी मे है। बाहर से आने वाले प्रवासियों को बार्डर पर ही स्क्रीनिंग कर उनकी जाॅच की जा रही है तथा डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य गतिमान है तथा शहर गावों में भी सेनेटाइजेशन का कार्य सुुनिश्चित किया जा रहा है। अन्य जनपदों से ट्रेन से आने वाले तथा बसो से बाहर जनपदो मे भेजे जाने वाले प्रावासियों को भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप पालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद मेे कोरोना संक्रमित की संख्या व कंटेटमेंट जोन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकाररी ने बताया कि जनपद मे वेंटीलेटर बैड आदि की विभिन्न अस्पतालो में व्यवस्था की गयी है। कोरोना की रोकथाम के लिए निधिमणी त्रिपाठी,जे. एस,डिप्टी आफ काॅमर्स ने निर्देश दिये कि कोरोना की रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाने चाहिये। इसके लिए लोगो मे जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया जाऐ। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रति वृद्वजनों, बच्चो तथा गम्भीर बिमारियेां से ग्रस्त लोगो पर विशेष ध्यान देना होगा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में प्रेस ब्रिफिंग,प्रेस नोट जारी किये जा रहे है तथा विभिन्न माध्यमों फेसबुक,सोशल मिडिया, पम्पलेट आदि से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। समीक्षा बैठक के उपरान्त केन्द्रीय अधिकारियो ने शिवालिक नगर में एक कोरोना कंटेनमेंट जोन शिवालिक नगर का निरीक्षण किया तथा सभीं कंटेनमेंट जोन पर सख्ती से नजर रखने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त मेला चिकित्सालय हरिद्वार का निरीक्षण कर वहाॅ भर्ती मरीजो उनके खान पान,दवाइयो, डाक्टरों नर्स कर्मचारियो की डयूटि आदि के बारे में सी.एम.एस राजेश गुप्ता से जानकारी ली। इस दौरान एस,एस,पी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस,मुख्य विकास अधिकारी विनित तोमर,अपर जिलाधिकारी वित्त के.के मिश्र, एसडीएम कुश्म चैहान,मुख्य चिक्तिसाधिकारी डा.सरोज नैथानी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा केन्तुरा,सहित कोविड-19 से जुडे नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत