कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड में आज 134 कोरोना पॉजिटिव मिले , हरिद्वार में हुई 9 की पुष्टि

  उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी ,आंकड़ा 2535 पहुंचाआज  मंगलवार  रात्रि 9:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त  जानकारी अनुसार उत्तराखंड में 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2535 हो गई है।आज रात्रि दोपहर बाद 61मरीजो के ठीक होने का समाचार है जिनमें टिहरी से 58 ,देहरादून से 02और उत्तरकाशी से 01की छुट्टी हुई है इसके साथ ही अभी तक 1602 मरीज ठीक हो चुके है। आज रात 9.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा में 03 , चमोली में 04 ,चम्पावत में 01देहरादून 11, नैनीताल में 02,रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी में 03 और उत्तरकाशी में 05मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2535 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 297 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 163, बागेशवर 63 , चमोली में 67, चम्पावत में 50 , देहरादून में 633 , नैनीताल 376 पौड़ी 129 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 62, टिहरी 392 उधमसिंह नगर में 172और उत्तरकाशी में 62 हो गई ।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत