कोरेन्टीन लोगों की मॉनिटरिंग के लिए पोर्टल
पोर्टल "सेफ हरिद्वार "लांच होगा
जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर द्वारा जनपद में होम कोरेंटीन किए जा रहे लोगों की मॉनीटरिंग के लिए तैयार किए गये पोर्टल 'सेफ हरिद्वार ' को कल दिनांक 16 जून को पूर्वाह्न 11 बजे संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में लाॅच किया जायेगा।