कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्या और किसे पकड़ा ?

चेकिंग के दौरान पकड़े गये आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज


कनखल थाना पुलिस टीम ने 760 ग्राम चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। उसने पूछताछ में चरस तस्करी के धंधे से जुड़े कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी की कार को सीज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सप्लाई करने के उद्देश्य से चरस लेकर आया था। बीते कुछ दिनों से कनखल पुलिस को लगातार चरस क्षेत्र में आने की सूचना मिल रही थी। थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुरुकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास से कार सवार युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी में 460 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक ने पूछताछ में अपना नाम विकास मिश्रा पुत्र मनीष मिश्रा निवासी गुरूबाक्ष बिहार कनखल बताया आरोपी के पिता की घर के पास ही केमिकल की फैक्ट्री है। बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।


 


 


 


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत