ब्रेकिंगन्यूज़- उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है
कोरोना संक्रमितो की संख्या 1400 पार
आज सोमवार की रात। यी रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या 1411 हो गई है । तो हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 144 हो गई है शासन द्वारा जारी रात 09.00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 31 की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्य। 1411 हो गई है। वही आज रात्रि के बुलेटिन में 51 मरीज ठीक हो गए है। अभी तक मिले मरीजों में , देहरादून 05 ,हरिद्वार 01, , टिहरी में 25मरीज बढे है। टिहरी में आज सबसे ज्यादा मरीज बढ़े हैं । उत्तराखंड में एक ओर जहाँ कोरोना संक्रमितो की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है वही यहां ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है ।