ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखण्ड मे कोरोना का कहर जारी

आज कोरोना संक्रमित 42 बढे


 उत्तराखण्ड मे कोरोना संक्रमितो की संखया लगातार बढ रही है जिससे सरकार चिन्ता में है आज शाम जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में जनपद देहरादून में 01 , नैनीताल में 14, ऊधम सिंह नगर में 01, पिथोड़ागढ़ में 01, चमोली में 02नये कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई , 19 नये केस और दोपहर के 23 कसो के साथ आजा उत्तराखंड में 42 कोरोना संक्रमितो की वृद्वि होने के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की कुल संख्या 1085 हो गई है जबकि 282 ठीक हो चुके आज भी सांय के बुलेटिन में 19 में से 18 बाहरी राज्यों से आये प्रवासीहैंङ


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत