ब्रेकिंग न्यूज़- श्रद्धालु चार धाम यात्रा कैसे कर पाएंगे ?

चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी ,अब 10 साल से कम और 65 साल के वृद्ध नहीं कर पाएंगे यात्रा, 1 जुलाई से उत्तराखंड के निवासी ही कर पाएंगे चार धाम यात्रा


उत्तराखंड शासन द्वारा यहाँ के चार धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है पहली गाइड लाइन 30/06/2020 तक मान्य थी 01/07/20 से लागू नयी गाइड लाइन के मुख्य बिन्दुओं में - अभी केवल उत्तराखंड के निवासियों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति दूसरे राज्यों से आये लोगों को पहले अनिवार्य क्वारटाइन रहना होगा कन्टेनमेन्ट जोन और बफर जोन में रहने वालो को अनुमति नहीं 10 वर्ष से छोटे और 65 वर्ष से बड़ो को अनुमति नहीं कोविद 19 के लक्षण वालो को भी अनुमति नहीं यात्रा शुरू करने से पहले करना होगा उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण ई पास और आई डी आवश्यक है किसी भी धाम पर एक रात रूकने की अनुमति हैंड सेनेटाइजर और मास्क अनिवार्यता हाथ पैर अच्छे से धोकर जाये गर्भ गृह में प्रवेश न करे भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करें


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत