Breaking news कोरोना फैल रहा है
उत्तराखण्ड मे 958 कोरोना पोजिटिव
उत्तराखण्ड मे कोरोना मरीजो का आकडा तेजी से बढ रहा है इनमे जितने नये मरीज मिल रहे है अधिकांश प्रवासी है।आज जारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 29 का इजाफा हुआ है। जबकि आज दोपहर स्वास्थय विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 23 मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई थी। अब देर शाम 29 मरीजों के चबढ़ने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों संख्या 958 हो गई। वही अब तक 222 मरीज ठीक भी हो चुके है। अभी तक मिले मरीजों में चम्पावत 06 ,पिथौरागढ़ 06 ,बागेश्वर 05 ,नैनीताल 03 और देहरादून में 09 मरीज बढे है। उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 63 , बागेशवर 21, चम्पावत 23, चमोली में13 ,देहरादून 242 , हरिद्वार 76 , नैनीताल 263, पौड़ी 34,पिथोड़ागढ़ में27, रूद्रप्रयाग में 06 ,टिहरी 77, उधमसिंह नगर में 82और उत्तरकाशी में 21हो गई है।