भेल कर्मी की पत्नी आंख ऑपरेशन के लिए आई , निकली कोरोना पॉजिटिव

बीएचईएल के एक कर्मचारी की पत्नी कोरोना संक्रमित संक्रमित निकली


हरिद्वार में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले बीएचईएल हरिद्वार के एक कर्मचारी की पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी पुष्टि बीएचईएल के पीआरओ माणिकताला द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिली महिला सुभाष नगर की रहने वाली है ,और अपने आंख के ऑपरेशन के लिए भेल हॉस्पिटल में आई थी ,तभी सुरक्षा की दृष्टि से उसका प्राइवेट लैब से टेस्ट 13 जून को कराया गया था। जिसकी आज रिपोर्ट पोजिटिव आई है इसकी सुचना हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग सहित सीएमओ सरोज नैथानी को दे दी गई है और सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल को सेनेटाइज कर ओपीडी एक दिन के लिए बंद कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भेल कर्मचारी स्टील फाउण्ड्री में कार्यरत है। भेल प्रशासन ने पॉजिटिव महिला के पति सहित उसके सम्पर्क में आने वाले आँखों के डाक्टर और टेक्नीशियन को होम कोरोंटाइन कर दिया है। इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव आई महिला और उनके पति के सम्पर्क में आने वालो सूचि तैयार की जा रही है। वही हरिद्वार 03 और पॉजिटिव केस सामने आये है। जिनमे 02 रुड़की और एक भगवानपुर से है। जिसकी पुष्टि cmo द्वारा की गई है।इसके साथ हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 215 हो गई हैञ


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत