1000 पेड़ कौन लगाएगा ?
जनजातिय विद्यालय में हरेला की तैयारियां
आज झाझरा स्थित जनजातीय विद्यालय में रा स्व संघ के पर्यावरण विभाग अ भा प्रमुख श्री गोपाल आर्य ने हनुमान मूर्ति समक्ष आम का पौधा रोप कर हरेला अभियान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री तरुण विजय और देहरादून कैंट बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमारी तनु जैन भी उपस्थित थीं. उल्लेखनीय है कि जनजातीय विद्यालय ने टोंस नदी तल की पथरीली और रेतीली भूमि में गत पंद्रह वर्षों की सतत मेहनत और श्रोई तरुण विजय के मार्गदर्शन में हरे भरे वन का निर्माण कर किया है. आज यहाँ पंद्रह सौ से अधिक फल और फूलों के वृक्ष तथा अंतर्राष्ट्रीय मानक का हरीघास का फुटबाल मैदान है. लॉकडाउन के कारन उत्तर पूर्वांचल के जो छात्र यहाँ रह गएँ हैं वे भी उत्तराखंड के हरेला उत्सव में शामिल होंगे और टोंस के आसपास एक हज़ार वृक्ष लगाएंगे। इस अभियान में प्रदेश प्रसिद्द उद्यान विशेषज्ञ तथा उद्यान अधिकारी डॉ संजय श्रीवास्तव ने फलों और औषदीयों के वृक्ष श्री तरुण विजय को सौंपे तथा विशेषज्ञ सहायता प्रदान की। प्रदेश के प्रमुख संरक्षक जयराज हरेला हेतु जनजातीय छात्रों को सभी सहायता मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हरेला आह्वान सफल बनाने का संकल्प दोहराया है।