विशाल भंडारे से. समापन

 


42 दिन तक चले अन्न क्षेत्र का विशाल भंडारे से समापन


विशुद्ध नन्द आश्रम खड़खड़ी में  यहां के प्रमुख समाज सेवियो और राज नेताओ द्वारा 42 दिन से संचालित अन्न क्षेत्र के समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें यहां के पार्षदो अनिरुद्ध भाटी और महावीर वशिष्ठ ने अपने सहयोगी के द्वारा  अपने क्षेत्र  में रह रहे झुग्गी झोपड़ी एवं रोज की दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए लगातार 42 दिनों तक अन्नाक्षेत्र चलाया। जिसमें  इनके माध्यम से भोजन के पैकेट  गंगा जली बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, इंदिरा बस्ती दुर्गा नगर, गंगा के किनारे मोतीचूर स्टेशन मुखिया गली और जहां भी जरूरत मंद मिले उन्हें  वितरण किया गया  आज लॉक डाउन 2 के समापन पर विशेष रुप  तैयार भोजन का वितरण किया गया इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोकशर्मा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर,सुभाष कपिल, डाक्टर शाम पुरीव्यापारी नेता अजय आरोङा, मुकेश आहूजा, सत्यपाल गिरि, संदीप गोस्वामी, विशाल गुप्ता, विपिन शर्मा, मास्टर सतीश शर्मा,रवीकश्यप तेज प्रकाश साहू आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर इस अन्न वितरण कार्यक्रम  संचालको व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप, गुलशन भसीन, अनुज गुप्ता , अनुपम त्यागी दिनेश शर्मा  हरपाल सिंह उप्पल अजय आरोङा (मांगा)आदि ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया जिसकी सबने प्रशंसा की 


 


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत