पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए
नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई पारम्परिक अंदाज में पूजा अर्चना के बाद निकाली गयी। पेशवाई में भव्य झाॅकियों,बैण्डबाजों के अलावा हेलीकाॅप्टर से फूलों की वर्षा आकर्षण के केन्द्र रहे। इस बार की पेशवाई में किन्नर अखाड़े के महामण्डलेश्वर भी शामिल है। पेशवाई में लोगों का आर्कषण किन्नर अखाड़़े के संत महामण्डलेश्वर रहे। कोविड निमयों के कारण सीमित दायरा होने के बावजूद बृहस्पतिवार को श्री पंच दशनाम जूना व अग्नि अखाड़े तथा किन्नर अखाड़े की पेशवाई शाही अंदाज में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ भव्य पेशवाई निकाली गयी। अखाडे के इष्टदेव भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना के बाद निकाली गयी पेशवाई में सबसे आगे जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवेधशानंद महाराज का रथ चल रहा था,उनके पीछे महामण्डलेश्वरों के अलावा श्रीमहंतो,महंतो के रथ पेशवाई को आकर्षक बना रहा थौ। शाही अंदाज में निकली पेशवाई में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़े के अंर्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी, सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि,सचिव श्रीमहंत महे...