मृत्यु का कारण कोरोना नहीं
कोरोना मरीज की मृत्यु कोरोना से नहीं?
आज एम्स में जो कोरोना मरीज की मृत्य हुई है उस पर एम्स के निदेशक और उत्तराखण्ड हेल्थ बुलेटिन द्वारा बताया गया है।कि इस कोरोना मरीज की मृत्यु अचानक हृदय में खून की कमी से हुई. है.हालांकि पांच दिन पहले कोविड 19 जांच में यह कोरोना संक्रमित भी पाई गई थी। मगर एम्स प्रशासन ने ब्रेन स्ट्रोक की समस्या से गंभीररूप ग्रसित महिला की मौत की वजह कोरोना नहीं बताई है।