कृषकों द्वारा यंत्रों का उपयोग

      अनुदान से मिले यंत्रों का सत्यापन


आज जिला योजना 2019-20 के अन्तर्गत कृषको को अनुदान पर उपलब्ध कराये गए कृषि यन्त्रों का सत्यापन ग्राम दावकी कलाँ न्याय पंचायत अकौडाकला विकास खंड लक्सर में कृषक 
1  अनिल कुमार पुत्र श्री रघुवीर सिह कृषि *यंत्र हैरो* 
2- लखन सिह पुत्र श्री मोलड सिह *कल्टीवेटर* 
3- अजब सिह पुत्र श्री चतर सिह  *हैर पाल सिंह पुत्र श रघुवीर सिह *कल्टीवेटर* 
5-  पयारेे लाल पुत्र फुल्लू सिह  *हैरो एवं जल पम्प* 
का सत्यापन किया गया। सत्यापन के समय सहायक कृषि अधिकारी  अमित कुमार उपाध्याय एवं श्रकेश कुमार शर्मा तथा गाँव के प्रगति शील कृषक जयपाल सिह पुत्र श्री राम स्वरुप साथ थे। 
 वर्तमान में कृषको द्वारा यन्त्रों का उपयोग किया जा रहा है।.(सू विि))


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत