खड़खड़ी मे चोरी की घटना


उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी में तीन दुकानों में चोरी 
आज सुबह खड़खड़ी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गयी जब पता चला कि रात में तीन दुकानों में चोरी की घटना हो गई इनमें दो दुकाने परचून की तथा तीसरी टेलीकोम की है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए  स्थानीय पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पर पहुँचे। व्यापारी नेता अजय आरोङा ने घटना को चिन्ताजनक बताया भाजपा मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर ,व्यापार मंडल के शिव कुमार कश्यप, बल्केश राजौरिया, महेश गौड़ पार्षद महावीर  वशिष्ठ  व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा  व महामंत्री गौरवने ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। 
खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने कहा कि चोरी की घटना  दुकान के बाहर रखे काउंटर से हुई है और 4-5हजार के समान की चोरी बतायी गई है फिर भी वो इसको लेकर चिंतित है सीसी टीवी की मदद से इसको खोलने का प्रयास करेंगे भविष्य ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए व्यापार मंडल के सहयोग से रात्रि गश्त भाई जायेगी


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत