कच्चा राशन वितरण
जरूरतमंदों को राशन वितरण
जरूरत मंदो को भोजन व मध्यम वर्गीय परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध करवाने वाली, जनसेवा में अग्रणी संस्था श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वावधान में आज जमालपुर कलां में मध्यम वर्गीय परिवारों को आटा, चावल, चीनी आदि के 150 पैकेट वितरित किये गए।
श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि विगत 34 दिन के प्रयास से आज पूरी पंचपुरी हरिद्वार में अब तक संस्था द्वारा लगभग 32,000 (बत्तीस हज़ार) से ज्यादा लोगों को तैयार भोजन व 400 जरूरत मन्द परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध करवाया जा चुका है। व संस्था द्वारा 2,000 (दो हज़ार) मास्क, 500 (पांच सौ) शीशी हैंड सेनिटाइजरों का अब तक वितरण किया जा चुका है। संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों को देश मे ही नही अपितु विदेशों में भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
सुमित तिवारी का कहना है कि जब तक देश में लॉकडाउन जैसे हालात है तब तक संस्था द्वारा सामर्थनुसार जरूरत मंदो की सेवा जारी रहेगी।
संस्था के प्रचार मंत्री राजीव शर्मा ने कहा कि जमालपुर कलां, रानीपुर मोड़, पुराना इंडस्ट्रियल एरिया, ऋषिकुल, आदि क्षेत्रों में कच्चा माल वितरित किया गया है।