गौकशी आरोपी गिरफ्तार
गौकशी कर रहे एक आरोपी गिरफ्तार,पांच फरार
हरिद्वार। बहादराबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव मरगुबपुर में एक युवक के घर छापेमारी कर पुलिस ने बूचड़खाना पकड़ा है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोवंश और गोकसी में प्रयुक्त औजार एवं एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जबकि पांच लोग मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में चैकी शाहन्तरशाह के सब इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह की तरफ से केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार दोपहर चैकी शाहन्तरशाह पुलिस को सूचना मिली कि मरगूबपुर गांव में नवाब के घर में गोकशी की जा रही है। पुलिस ने नवाब के घर पर छापा मारा तो मौके से 90 किलो गोमांस, तीन छुरियां, दो कुल्हाड़ी बरामद हुई। मौके से पांच लोग भाग निकले। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि इलियास पुत्र रसीद निवासी मरगूबपुर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नवाब पुत्र इस्माईल ,शहजाद पुत्र नवाब,इनाम पुत्र हनीफ उर्फ बुल्ली ,अलीशेर पुत्र हनीफ तथा साबिर उर्फ लोढा पुत्र हजूर निवासीगण ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद फरार बताये जा रहे है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।