-ब्रेकिंग न्यूज- बढ रहे कोरोना संक्रमित है अधिकांश प्रवासी
आज प्रदेश में कोरोना के 69 संक्रमित मामले आये
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के
31 नये कोरोना पोजिटिव मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 469 हो गई है अल्मोड़ा में 06, देहरादून में 01, ऊधम सिंह नगर 07,नैनीताल03 . टिहरी में 11, पिथोड़ागढ़ में 03 केस पाये गये हैं इससे पहले आज जारी हेल्थ बुलेटिन में 38 कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई थी इस प्रकार आज कुल 69 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला है इनमें से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आये हैं।