बस ट्रक की जबरदस्त टक्कर

आज सुबह 6:30 बजे के लगभग हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर तीव्र गति से आ रही बस हरिद्वार से जा रहे ट्रक से टकरा गई बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वही ट्रक का मामूली नुकसान हुआ।गनीमत यह रही के बस HP68/1564 बिना सवारी खाली थी । घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने णबताया की बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी जिस कारण यह दुर्घटना हुई। मौके पर मौजूद ट्रकUK14CA 3102 के क्लीनर ने बताया कि बस चालक को उपर हेतु राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार  भेज दिया है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत