बस ट्रक की जबरदस्त टक्कर
आज सुबह 6:30 बजे के लगभग हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर तीव्र गति से आ रही बस हरिद्वार से जा रहे ट्रक से टकरा गई बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया वही ट्रक का मामूली नुकसान हुआ।गनीमत यह रही के बस HP68/1564 बिना सवारी खाली थी । घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने णबताया की बस ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी जिस कारण यह दुर्घटना हुई। मौके पर मौजूद ट्रकUK14CA 3102 के क्लीनर ने बताया कि बस चालक को उपर हेतु राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार भेज दिया है।