आज आई 11 की नगेटिव रिपोर्ट

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विधायक ममता राकेश के साथ कैंसर पीड़ित गांव का दौरा किया


 हरिद्वार में आज करोना वायरस की जो 11 की रिपोर्ट


 आई हैं, वह नेगेटिव रही,बुधवार को 35लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,जबकि 94लोगों के सैम्पल की रिर्पोट आनी बाकी है। फिलहाल कोविड-19अस्पताल में दो कोरोना पाॅजिटिव  है उनका इलाज चल रहा है । कुजाबहादुर पुर गांव में विधायक ममता राकेश के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। बताया जाता है कि 2500 हजार की आबादी वाले इस गांव में कैंसर के सात मरीज है। कैंसर होने के कारणों का पता लगाने के लिए गांव का सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न आइसोलेशन केन्द्रों व क्वारंटाइन केन्द्रों का नियमित तौर पर सेनेटाइज किया जा रहा है। बुधवार तक जनपद से1564व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल भेजे गये,इनमें से अब तक 1470 लोगों की जांच रिर्पोट आ चुकी है। जिनमें से 1463 नेगेटिव तथा सात पाॅजिटिव केस पाये गये है। सात पाॅजिटिव केस में पांच की रिकवरी होने के बाद उन्हे डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके अलावा 2पाॅजिटिव का उपचार जारी है,जिनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अभी 94लोगों के सैम्पल की जांच रिर्पोट का इंतजार किया जा रहा है।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत