मेला अधिकारी द्वारा खाद्यान्न वितरण
मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म --दीपक रावत मेला अधिकारी
आज श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल ने खाद्यान्न वितरण के दूसरे चरण में तीसरे दिन हरिद्वार के बिल्केश्वर कॉलोनी और ब्रहमपुरी बस्ती क्षेत्र में 200 जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने का जो मानवीय किया जा रहा है वह स्वामी विवेकानंद के विचारों नर सेवा नारायण सेवा को प्रतिपादित करता है और मिशन के संतों ने हमेशा स्वामी विवेकानंद के सपनों को साकार किया है और इस अंतरराष्ट्रीय विपदा के समय पूरे भारत में ही नहीं विश्व में मिशन के संस्थान जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए है उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि गंगा मैया और संतों के आशीर्वाद से हम कुंभ के स्थाई कार्य इस साल दिसंबर तक पूरे करवा लेंगे हमने कुंभ के स्थाई कार्य शुरू कर दिए हैं और अभी हमें थोड़ा सामग्री और लेबर की दिक्कत आ रही है जिसका जल्दी ही समाधान कर लिया जाएगा और कुंभ के सभी कार्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कराए जा रहे हैं ।
अपर कुंभ मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हरिद्वार के सब लोग एकजुट होकर जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं रामकृष्ण मिशन समेत कई धार्मिक संस्थाओं और अखाड़ों के संत महंतों ने जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराकर मानवता का परिचय दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद (डॉ शिवकुमार) महाराज ने कहा कि मिशन ने पहले चरण में जरूरतमंदों को 5 हजार राशन की किट वितरित की है।उन्होंने खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिद्वार जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और कुंभ मेला प्रशासन का हमें पूर्ण सहयोग की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी नित्य शुद्भानंद महाराज ने की तथा संचालन संयोजक स्वामी दयाधिपानन्द महाराज (डॉ० शिवकुमार) ने किया इस अवसर पर मिशन के स्वामी अनिध्यानंद जगदीश महाराज , ब्रह्मचारी सरोज, बीइंग भागीरथी के संयोजक शिखर पालीवाल, जयदेव ,जनार्दन और गोकुल सिंह आदि उपस्थित थे ।