यू पी के सी एम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन

यू पी के सी एम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन


देहरादून ब्यूरो


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया है। उन्हें आज ही दिल्ली एम्स से पैतृक गांव पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के पंच्यूरा गांव में लाए जाने की व्यवस्था की गई थी। उन्हें एयर एंबुलैंस से लाया जाना था लेकिन इस यात्रा पर रवाना होने से पहले ही वे अंतिम यात्रा पर निकल पड़े। आनंद बिष्ट को लीवर की दिक्कत के कारण एक महीने पहले एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। कल उनका डायलिसिस हुआ था। इस बीच रात को उनके निधन की अफवाह फैल गई थी। लेकिन उनके बेटे मेजर शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया था कि उनके पिता ठीक है। और उन्हें लेकर वे पैतृक गांव लौटने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन दस बजकर चालीस मिनट पर आनंद बिष्ट ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों प्रदेशों में शोक फैल गया है। बिष्ट 89 वर्ष के थे।


उनका अंतिम संस्कार कल हरिद्वार में किया जाएगा


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत