शांति कुंज की सहमति

 



क्वारंटाइन सेंटर के लिए भवन देने कोशांतिकुन्ज की सहमति


(श्रवण झा)
 कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन सतत कार्यशील है। कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में शांतिकुंज ने जिला प्रशासन को अपने एक भवन क्वारंटाइन सेंटर के लिए देने हेतु अपनी सहमति दे दी है। प्रशासन की एक टीम ने इस भवन का निरीक्षण कर चुकी है। यहां प्रशासन की ओर से चयनित कोरोना के संदिग्ध मरीज या एहतियातन लोगों को निर्धारित दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा सकेगा। यहां क्वारंटाइन किये लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन की टीम की देखरेख में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा की जायेगी। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या एवं प्रशासन की टीम ने बुधवार को भवन का निरीक्षण किया। गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पण्ड्या ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शांतिकुंज पहले दिन से सरकार एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। आगे भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए साथ-साथ काम करेंगे। शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन टीम सहित देशभर के कोने-कोने में जरूरतमंदों में भोजन पैकेट, राशन आदि वितरित करने में पूर्णमनोयोग के साथ जुटी हैं। शांतिकुंज कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ की राशि भी दे चुका है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत