संक्रमण के आधार पर होगा लॉक डाउन का फैसला
जहां अधिक करोना संक्रमण वहां जारी रहेगा लोक डाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोरोना वायरस का जायज़ा लिया। देश में लोक डाउन की तीन मई को अवधि समाप्त हो रही है ऐसे में आगे की क्या स्थिति होगी इस पर चर्चा हुई ,दो मुख्यमंत्रियों को छोड़कर सभी ने लोक डाउन खत्म करने की मांग की। सूत्रों केअनुसार प्रधानमंत्री ने कहा है कि जिन राज्यों में हालात काबू में हैं वहां जिलेवार कुछ रियायतें दी जाएंगी तथा जहां रेड जोन है वहां लोक डाउन जारी रहेगा उन्होंने यह भी कहा मुख्यमंत्रियों के परिश्रम से लोक डाउन सफल रहा है इसका लाभ हुआ है
पीएम ने राज्यों से बड़े सुधारों की मांग करते हुए बड़े पैमाने पर सामाजिक और आर्थिक कल्याण की योजनाएं बनाकर केंद्र को भेजने की बात कही। प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों से लोक डाउन सख्ती से लागू करने की बात कही।