पूर्व अधिकारी भी कर रहे गरीबों की मदद


  • पूर्व अधिकारी भी कर रहे गरीबों की मदद


तरुण नैय्यर


हरिद्वार:कोरोना संकट के दौर से गुजर रहे देश मे कई लोग ऐसे भी है जो अकेले दम पर मानवता की मिसाल कायम कर रहे है। बात  करें तो अब वन महकमे के आलाफ़सर भी इस मुहिम में जुट गए है । राजाजी टाइगर रिजर्व के पूर्व निदेशक सनातन सोनकर ने संकट में फंसे गरीब टोंगिया परिवारों के भरण पोषण का जिम्मा उठाया है। उनके द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व की धौलखण्ड रेंज से सटे टोंगिया गॉव के परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। पूर्व निदेशक के अनुसार यह  छेत्र बेहद ही पिछड़ा हुआ है यंहा के कई परिवार ऐसे है जो अथाह गरीबी में अपना जीवन यापन करते है। लॉक डाउन के कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक इन परिवारों को उनके द्वारा निजी तौर पर गोद लेकर उनका भरणपोषण किया जाएगा


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत