मेन होल का किया विरोध
व्यापारियों ने किया विरोध
(सुभाष कपिल)
आज अपर रोड़ हरिद्वार में बनाये जा रहे मेन होल का विरोध कियागया। व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कहा कि जिस नाले पर मेन होल बनाए जा रहे हैं वह अंग्रेेजोंके जमाने का बना है और जीर्ण हो गया है उसमें ज्यादा छेड़ छाड़ से उसकेगिर जाने की आशंका है सड़क के किनारे बने भवनों को खतरा है वहां उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि ये मेन होल 10 -10 मीटर की दूरी पर बनाये जा रहे हैं इतनी कम दूरी की आवश्यकता नहीं हैउन्होंने बताया कि अपर रोड़ से निकलने वाले बरसाती पानी निकालने के लिए बहुत पहले ब्रिटिश काल में इस भूमिगत नाले का निर्माण हुआ था लेकिन इसमें सिल्ट जम जाने से यह अवरूद्ध हो गया है और अब इसमें से सिल्ट निकाली जा रही है और इसे सुगम बनाने के लिए अन्य मैनहोल बनाने का निर्णय लिया गया है