कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन 



  • कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन
    (सुभाष कपिल) 
    आज भीमगोङा व्यापार मंडल के अजय आरोग्य, शिव कुमार कश्यप, संजय जैन, अनुज गुप्ता चन्द्र शेखर गोस्वामी, डा रवि बेदी, सतीश शर्मा, शर्मा ( दीपिका गैस वाले ) रवी कश्यप आदि एवं पार्षदो महावीर वशिष्ठ तथा अनिरुद्ध भाटी ने कोरोना वारियर्स का फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया। आज इस अवसर पर सफाई कर्मियोंराजू हवलदार, गोवर्धन आदि एवं पुलिसकर्मियों सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह नेगी जितेन्द्र ,मनमोहन, जितेन्द्र शाहनगरमजिस्ट्रेट जगदीश लाल ,स्थानीय पत्रकारों गुलशन नैय्यर, सतीश गुजराल, प्रमोद गिरि राजेन्द्र नाथ गोस्वामी  रविन्द्र सिंह एवं सुभाष कपिल और अन्य सक्रिय लोगों को सम्मानित किया गया।नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने सोशल डिसटेंस बनाये रखने पर जोर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने लोगों से घरो में ही रहने को कहा।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत