कहां बटा कच्चा राशन
श्रीराम नाम विश्व बैंक द्वारा बटा कच्चा राशन
(सुभाष कपिल)
श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वाधान में आज 29 वें दिन संस्था की ओर से 251 जरूरत मन्द मध्यमवर्गीय परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि संस्था विगत 29 दिनों से जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर अग्रसर है इसलिए आज संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 151 परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया गया था और आज उसी क्रम में 100 और जरूरत मन्द मध्यम वर्गीय परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया ।
सुमित तिवारी ने कहा कि विगत कई दिनों से हमें सूचना मिल रही थी की ज्वालापुर के जमालपुर कला, क़डच्छ, आर्यनगर, रानीपुर मोड़, कनखल, उत्तरी हरिद्वार चिल्ला, हरिपुर आदि जगहों पर कुछ जरूरत मन्द मध्यम वर्गीय परिवार ऐसे है जिन्हें राशन की सख्त आवश्यकता है तथा वह अपनी पीड़ा किसी से बता भी नही सकते।संस्था द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनको कच्चा राशन उपलब कराया जा रहा है
संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि कुछ दानदाताओं के सहयोग से यह कार्य 3 मई तक जारी रहेगा।