हरिद्वार में बना एक और आईसोलेशन वार्ड

भेल में आइसोलेशन वार्ड बना
बी एच ई एल के कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 4 में  आईटीसी के सहयोग से 30 बैड का आइसोलेशन वार्ड बना है जहां करोना संक्रमितो को आपातकाल में रखा जाएगा इसका निरीक्षण जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने एसएस पी सेंथिल  अबुदई भेल के ईडी संजय गुलाटी महाप्रबंधक एचआर एसके बवेजा तथा सिडकुल  आर एम जी एस रावत के साथ किया जिलाधिकारी ने भेल और आईटीसी का आभार व्यक्त किया


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत