आधे देश में सिमट सकता है लोक डाउन

लाकडाउन हटाने का प्रधानमंत्री ने दिया संकेत


लाकडाउन को लेकर देश में कई तरह की चर्चाऐ चल रही है इसी बीच लॉक डाउन खत्म करने की एक बड़ी खबर सामने आई है देश को आर्थिक संकट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रातों-रात फैसला  लिया है कहा जा रहा है कि देश में जो ग्रीन जोन है वहां लोक डाउन खत्म हो सकता है लेकिन  हवाई सेवा और रेल सेवा के साथ करोना रेड जोन एरिया मॉल वेब सिनेमा हॉल बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज भी बंद रह सकते हैं फिर भी आखरी निर्णय अंतिम दिन की रिपोर्ट आने पर हीहोगा ऐसा समझा जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो आधे देश में लोक डाउन खुल पाएगा दरअसल यह छूट उन जिलो में लागू होगी एक भी कोरोना केस नहीं है


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत