कार्यालय को इको फेण्डली और पारदर्शी बनाने के दिए निर्देश

कार्यालय को इको फेण्डली और पारदर्शी बनाने के दिए निर्देश


देहरादून,  जिलाधिकारी सी रविशंकर ने राजकीय कार्य में मित्रव्ययता पर्यावरण संरक्षण प्रक्रिया अपनाने तथा शासकीय कार्यों में अधिक पारदर्शिता लाने हेतु समस्त कार्यालय अध्यक्षों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों सहित समस्त कार्मिकों को पेज के दोनो पृष्ठो का उपयोग करने के साथ ही शासकीय दस्तावेजों में सफेदा (वाईटनर करैक्शन फ्लूड) का प्रयोग न करने के निर्देश दिये हैं


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत